Connect with us

Faridabad NCR

बल्लभगढ़ सेक्टर-25 चुंगी से लेकर सेक्टर-56 तक बनेगी स्मार्ट रोड : धीरेंद्र खड़गटा निगम आयुक्त 

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज वार्ड एक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड स्थानीय पार्षद मुकेश डागर सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। उन्होंने वार्ड की गलियों की साफ सफाई व्यवस्था से लेकर कूड़ा उठान प्वाइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई विंग के अधिकारियों ने गंदगी फैलाने और और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के लगभग 30 हजार रुपए के चालान भी काटे गए।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देश में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान चला हुआ है,
 उसी के मध्यनजर फरीदाबाद शहर में आधारभूत ढाँचे के विकास, स्वच्छता तथा नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
इसी कड़ी में वार्ड 1 में बल्लभगढ़ सेक्टर-25 स्थित चुंगी से लेकर सेक्टर-56 तक एक आधुनिक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा।
यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से गुजरने वाले हजारों वाहनों के लिए भी सुगम और सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी। स्मार्ट रोड परियोजना के तहत सड़क को मजबूत आधार, सुंदर डिवाइडर, बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग, पैदल पथ, वर्षा जल निकासी एवं यातायात के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा।
स्मार्ट रोड का चौड़ीकरण और मज़बूत निर्माण के साथ साथ आधुनिक स्ट्रीट लाइटें और सोलर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ सुचारु यातायात हेतु स्पष्ट रोड मार्किंग की जाएगी। स्मार्ट रोड में पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित फुटपाथ और जलभराव की समस्या के लिए विशेष ड्रेनेज सिस्टम सहित हरियाली को बढ़ावा देने हेतु सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा।
पानी निकासी की बड़ी समस्या का होगा समाधान
वार्ड के पार्षद मुकेश डागर ने निगम आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सेक्टर-56 के मोड़ पर बरसाती पानी भरने की समस्या जी वर्षों से बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई सीवर लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को उपरोक्त कार्यों का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम फरीदाबाद का लक्ष्य है कि इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द ही एक सुगम, सुरक्षित और सुंदर स्मार्ट रोड का लाभ मिल सके।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com