Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत तमिलनाडु के एक कारोबारी व उसके साथी के साथ लूट करने के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रभु वासी गांव-इसियानहंगल जिला चेंगसिलपटलू, तमिलनाडु ने पुलिस चौकी सीकरी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर जनरेटर से संबंधित एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैट करनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान जनरेटर का सौदा हो गया और फिर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जनरेटर देखने के बहाने से बुलाया गया। 25 अगस्त को वह अपने साथी के साथ फरीदाबाद आया और आरोपीगण ने उन्हें बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। जिसके बाद आरोपीगण उन्हें जनरेटर दिखाने के बहाने गाडी में बैठाकर मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ले गये और उनसे पैसे और ज्वैलरी लूट लिये और खाता से पैसे भी ट्रांसफर करवा लिये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिलाल (22) वासी कंकर खेडी, नूंहु हाल 36 गज, सेक्टर-3 फरीदाबाद, तामिल (22) वासी खंदावली, फरीदाबाद व मोहम्मद कैफ (22) वासी उटावड, पलवल को गिरफ्तार किया है।
प्रांम्भिक पूछताछ में सामने आया कि तालिम का जीजा सकिल वारदात का मास्टरमाइड है, जिसने फेसबुक पर जनरेटर बारे एड डाल रखी थी और उसने कारोबारी से बात करके फरीदाबाद बुलाया था। कारोबारी के फरीदाबाद आने के उपरांत सकिल ने बिलाल और एक अन्य को गाडी लेकर कारोबारी के पास बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास भेजा। जहां से आरोपीगण कारोबारी व उसके साथी को गाड़ी में बैठा कर मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ले गये, तभी रास्ते में उन्होंने तालिम व कैफ को भी गाडी में बैठा लिया और फिर इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। कैफ के खाता में कारोबारी और उसके दोस्त के खाता से कुल 39,900/-रू ट्रांसफर किये गये।
आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।