Faridabad NCR
हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों के उचित मुआवजा दे सरकार : बलजीत कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने संजय कालोनी सेक्टर-22 के नाले में कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और इस घटना के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सूचना मिलते ही बलजीत कौशिक बीती देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। श्री कौशिक ने इस घटना के लिए भाजपा सरकार और प्रशासन को दोषी करार देते हुए कहा कि इस नाले के साथ पहले जाली लगी हुई थी, जिसे हटा दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है, इसलिए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह सीधे सीधे सरकार और अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। श्री कौशिक ने कहा कि कितनी विडंबना की बात है कि जिस समय यह हृदयविदारक हादसा हुआ, उससे कुछ समय पूर्व ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे, लेकिन किसी अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचने की जेहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल इंवेंट सरकार बन चुकी है, उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। केवल कागजों में स्मार्ट सिटी की बातें करती है, जबकि सच्चाई तो यह है कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे है, इसके इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए है इसलिए सरकार प्रत्येक मृतक को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दे और घटना के लिए जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।