Faridabad NCR
सुमित गौड़ ने पत्रकार वार्ता में स्मार्ट सिटी, वोट चोरी व पंजाबी समाज का मुद्दा उठाया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने स्मार्ट सिटी, वोट चोरी व पंजाबी समाज को लेकर शुक्रवार को अपने सेक्टर-10 स्थित जिला कांग्रेस भवन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजन ओझा, सत्यवीर डागर, वेदपाल दायमा, प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास दायमा, कांग्रेसी नेता राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता संजय सोलंकी, महिला कांग्र्रेसी नेत्री रेणू चौहान वशिष्ठ, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, जिले के पूर्व प्रभारी मोहम्मद बिलाल, मनोज कुमार, संजय शर्मा आदि मौजूद थे। सुमित गौड़ ने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज फरीदाबाद शहर में चहुंओर समस्याएं ही समस्याएं व्याप्त है, लोग जलनिकासी, कूड़े के ढेर, टूटी सडक़ें और बढ़ती बेरोजगारी भाजपा सरकार को सच्चाई का आईना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बैठे मंत्रियों, विधायकों व पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है, जिसके चलते जनता का अब इस सरकार से मोहभंग होने लगा है। सुमित गौड़ ने कहा कि उन्होंने समय-समय पर आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम किया है, चाहे बरसाती पानी में नाव चलाना हो, कूड़े पर बैठकर प्रदर्शन करना हो या फिर लघु सचिवालय पर विरोध जताना है, उन्होंने सदैव छत्तीस वर्गाे के हक-हकूक की आवाज उठाई है। श्री गौड़ ने कहा कि जिस गौमाता के नाम पर भाजपाई राजनीति करते है, आज वह गौमाता गंदगी के ढेरों में कूड़ा खाने को मजबूर हो रही है, सडक़ों पर विचरन कर रही है, आखिर सरकार इनके रखरखाव की व्यवस्था क्यों नहीं करती। उन्होंने भाजपा सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ईवीएम में गड़बड़ी करके सत्ता में आई है और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार की पोल खोलने में लगे हुए है, जल्द ही यह साबित भी हो जाएगा। सुमित गौड़ ने कहा कि वैसे तो वह समाज की सभी छत्तीस बिरादरियों का सम्मान करते है, लेकिन राजनैतिक पार्टियां पंजाबी समाज की अनदेखी कर रही है, जो ठीक नहीं है, इसलिए वह पंजाबी समाज के मान सम्मान की आवाज को उठाने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि वह फरीदाबाद शहर में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को एक माह का समय देते है, अगर इस दौरान सभी समस्याओं का निराकरण हो गया तो ठीक है, अन्यथा फरीदाबाद में एक बड़ा जनाअंदोलन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय नेताओं को बुलाकर फरीदाबाद के विकास की आवाज को बुलंद किया जाएगा।