Faridabad NCR
एनपीटीआई और एआईडीए के बीच बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए समझौता

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) एवं आल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन (एआईडीए) के बीच बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता निर्माण हेतु सह-कार्य के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एनपीटीआई की ओर से महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर और एआईडीए की ओर से महानिदेशक, पूर्व आईएएस एंव पूर्व ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने एमओयू पर आपसी सहमति जताई। जिसका उद्देश्य भारत के विद्युत वितरण क्षेत्र में सहयोग, तकनीकी उन्नति और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। जो भारत में एक व्यवहार्य, आधुनिक और भविष्य-तैयार करके विद्युत वितरण क्षेत्र का निर्माण करने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने बताया कि इस समझौते के तहत डिस्कॉम कर्मचारियों के प्रशिक्षण आवश्यकताओं का मूल्यांकन और तत्पश्चात प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण पर कार्य होगा। भारतीय विद्युत क्षेत्र में लगातार हो रहे परिवर्तनों के अनुरूप, बिजली वितरण क्षेत्र में कर्मचारियों की क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए रणनीतियों और कार्यक्रमों का विकास, जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। विद्युत वितरण क्षेत्र से संबंधित सहमत विषयों पर व्यापक अध्ययन किया जाएगा। संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और बैठकों के माध्यम से ज्ञान और संवाद का आदान-प्रदान होगा।
स्मार्ट-मीटरिंग, एससीएडीए, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता/मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, सूचना प्रौद्योगिकी/परिचालन प्रौद्योगिकी, नेटवर्क योजना एवं ऊर्जा लेखांकन जैसे उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जाएगा।
वहीं एआईडीए के महानिदेशक डा. आलोक कुमार ने कहा कि इस समझौते द्वारा अनुशासित और अभिनव दृष्टिकोण के माध्यम से विद्युत वितरण क्षेत्र में आधुनिकीकरण, दक्षता और समावेशी विकास की राह पर मजबूती से कदम रखे जा सकते हैं। खासकर महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में अवसरों का सृजन और तकनीकी प्रशिक्षण की गहरा असर सुनिश्चित करना इस साझेदारी की एक प्रमुख उपलब्धि मानी जाएगी।