Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर साइबर ठगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने महिला आरोपी ईरीन दास(26) व एमैका बगौना(36) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 16 वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 मार्च को उसके पास एक कॉल आया जिस पर असकी बहन बनकर बात कर रही महिला ने अर्जेन्ट पेसे ट्रांसफर करने को कहा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कथित महिला के पास अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 66,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साईबर थाना सैंट्रल की टीम ने महिला आरोपी ईरीन दास(26) वासी चाणक्य पैलेस दिल्ली व एमैका बगौना(36) वासी नाजीरिया हाल द्वारका दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी ईरीन दास(26) खाताधारक है जिसने अपना खाता एमैका बगौना(36) को दिया था। एमैका ने यह खाता आगे ठगो को दे दिया था। ईरीन दास B.A पास है व एमैका 10वीं पास है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।