Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 82, फरीदाबाद वासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आऱोप लगाया कि उसको इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आय़ा जिसमें उससे शेयर मार्केट में निवेश के बारे में पुछा था और फिर उसे मॉर्गन एंजेल पायनियर फोरम-94 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। जहां लोग अपना रोजाना के लाभ की तस्वीरें पोस्ट करते थे। जिसके लालच में आकर उसने निवेश करने की बात कही और उसके पास एक लिंक भेज कर उससे एक ट्रैडिंग खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उसने निवेश के लिए कुल 8 लाख रूपये उनके बताये खाता में भेज दिए जिसके बदले उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आलोक(28) वासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक ने यह खाता दीपेंद्र से लेकर आगे ठगो को दे दिया था। पूर्व में पूजा व आरती एक फर्म की खाताधारक को गिरफ्तार किया जा चुका है। फर्म के खाते में 2 लाख रुपये आए थे।
आगामी पूछताछ के लिए आलोक को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।