Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा दिवंगत छात्र दक्ष लुहाच की स्मृति में शोक सभा का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा बीएससी (लाइफ साइंसेज) प्रथम वर्ष के दिवंगत छात्र दक्ष लुहाच की स्मृति में आज विश्वविद्यालय के शकुंतलम हॉल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसका 28 अगस्त 2025 को दुखद निधन हो गया था।
शोक सभा को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर ने दिवंगत छात्र एवं परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दक्ष जैसे प्रतिभाशाली और सदाशयी छात्र का असामयिक निधन विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। यह हम सभी के लिए विचारणीय है, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर डीन (संस्थान) प्रो. मुनिश वशिष्ठ, डीन (शैक्षणिक मामले) प्रो. अतुल मिश्रा, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रदीप डिमरी, डीन (लाइफ साइंसेज) प्रो. सचिन तियोतिया, लाइफ साइंसेज की अध्यक्षा डॉ काकोली दत्त, अन्य संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।