Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी हर्ष(19) वासी प्रहलादपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने हर्ष(19) वासी प्रहलादपुर दिल्ली को तिकोना पार्क सेक्टर 48 फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना एस.जी.एम नगर, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देशी कट्टा अफरोज(22) वासी लक्कडपुर फरीदाबाद से 9000/-रू में खरीदा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अफरोज को सूरजकुण्ड गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।