Faridabad NCR
प्याला से जेवर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से रखें जारी, ग्रामीण करें सहयोग: उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 09 सितम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने ग्रामीणों और बीपीसीएल के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में उन्होंने जेवर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए, जिसमें ग्रामीणों से विशेष सहयोग की अपील की।
बैठक में जमीनों के उचित मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने डीसी विक्रम सिंह से कहा, जिसके तहत डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी मामलों में एक समान नियम अपनाए जाएं, ताकि किसानों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता किसानों को उचित और न्यायसंगत मुआवजा उपलब्ध कराना है।
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित करें और नियमों के अनुसार ही कार्यवाही करें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें, ताकि आपसी सहमति से सभी मामलों का निस्तारण हो सके।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने में ग्रामीण पूर्ण सहयोग दें।
बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीआरओ विकास, एडीए रोहित देसवाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण एवं ग्रामीण मौजूद थे।