Views: 10
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे 11 साप्ताहिक हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के स्पेशल ऑफिसर (सैनिटेशन) एशवीर सिंह ने निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशानिर्देशों पर शहर के विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मुझेड़ी प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया और वहाँ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। साथ ही वार्ड नंबर 38 में उठाए जा रहे सी एंड डी वेस्ट (C&D Waste) तथा अन्य ठोस कचरे (MSW) के लिफ्टिंग कार्य का भी जायजा लिया।
स्पेशल ऑफिसर (सैनिटेशन) ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता कार्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के विज़न के अनुसार हरियाणा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा और सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक भी मौजूद रहे।