Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 82 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फरीदाबाद ब्रांच मे अपनी लाईफ सर्टीफिकेट जमा करवानी थी। जिसके लिए उसने बैंक की वेबसाईट पर जाकर ब्रांच का नंबर खोजा और कॉल की परंतू कोई जवाब नही आया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के फोन पर एक नंबर से कॉल आया जिसने अपने आपको यूबीआई बैंक का कर्मचारी बताया तथा शिकायतकर्ता से उसके अकाउंट नम्बर, डेबिट कार्ड नंबर, CVV व पिन मॉगे जिनकी जानकारी शिकायतकर्ता ने कथित बैंक कर्मचारी को दे दिए। इसके बाद उसके खाते से कुल 11,55,000 रुपये कट गए। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन शाह वासी गाँव काठा जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अमन ने अपना खाता ठगों को दिया था जिस खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे, आरोपी 10th पास है तथा बेरोजगार है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
मामले में चार आरोपितो को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार।