Faridabad NCR
फरीदाबाद आगमन पर सांसद कुमारी सैलजा का होगा भव्य स्वागत : बलजीत कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा शनिवार 13 सितंबर, 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर दोपहर तीन बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक के नेतृत्व में सांसद कुमारी सैलजा का फरीदाबाद जिला कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने बताया कि सांसद कुमारी सैलजा हरियाणा की जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा रही है, फरीदाबाद में व्याप्त समस्याओं से भी सांसद कुमारी सैलजा को अवगत करवाया जाएगा ताकि वह इस जिले की समस्याओं को भी संसद में प्रमुखता से उठा सके। श्री कौशिक ने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष उजागर करेगी और इस सरकार का दोहरा चेहरा लोगों को दिखाएगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कुमारी सैलजा जी के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 पहुंचे।