Connect with us

Faridabad NCR

परीक्षा के दौरान पुख्ता सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: एडीसी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने कहा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। एडीसी सतबीर मान ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, उनके साथ यूपीएससी से प्राइवेट सेक्रेटरी ओमेंद्र हितेषी और गैखोनलुंग पनमेई, अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त, फरीदाबाद, मौजूद रहे।

एडीसी सतबीर मान ने बताया कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी (एनडीए/एनए-II) परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2025 (रविवार) को जिला फरीदाबाद के 09 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। एनडीए/एनए-II परीक्षा में प्रथम पेपर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पेपर का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा में प्रथम पेपर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पेपर दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक और तृतीय पेपर दोपहर 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार, शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com