Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी अहसान (25) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अहसान (25) वासी गाँव धौज, फरीदाबाद को नियर नगर निगम ऑफिस, पटेल चौक रोड Nit-5 फरीदाबाद से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना NIT, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देशी कट्टा किसी अंजान व्यक्ति से 5000/-रू में बुलंदशहर से खरीदा था। आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।