Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाही के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत अपराध अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा उपलब्ध कराने के अलग-अलग मामलों में एक नाइजीरियाई अकपुतौका इमेगासिम व एक अन्य युसुफ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने 10 सितंबर को एक आरोपी लक्ष्य को 11.27 ग्राम MDMA सहित गिरफ्तार किया था, पूछताछ में पता चला कि वह यह अवैध नशा एक नाइजीरियाई व्यक्ति से लेकर आया था, जिस पर कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने अकपुतौका इमेगासिम वासी नाईजीरिया हाल चंद्रा विहार, दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर द्वारा एक अन्य आरोपी युसुफ वासी सरिता विहार, दिल्ली को 10 किलोग्राम गांजा उपलब्ध कराने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है।
नाइजीरियन वासी अकपुतौका इमेगासिम को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं यूसुफ को जेल भेजा गया है।