Faridabad NCR
लडाई झगडा व तलवार से हमला कर घायल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट के एक मामले में रामवीर वासी राजीव कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आदर्श नगर में धारा सिंह वासी यादव कॉलोनी, बल्लभगढ ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 सितम्बर को उसका बेटा लक्ष्मण सेक्टर-60 स्थित अपने मकान पर गया था। जैसे ही वहां पहुंचा तो कुछ गाडी और मोटरसाईकिल सवार वहां आये और लक्ष्मण पर तलवार व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिस हमले में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसकी गाडी में रखे पैसे और गले से चैन भी निकाल ले गये। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए अपराध शाखा सेक्टर 65 को निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने एक आरोपी रामबीर वासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि विनोद भाटी व अजय भाटी शिकायतकर्ता के पडोसी है और उनकी शिकायतकर्ता के साथ रंजिश है, पड़ोसी लक्ष्मण को सबक सिखाने के लिए उन्होंने अपने ड्राइवर रामबीर को लक्ष्मण की रैकी कर खबर देने को कहा। 10 सितंबर को जब लक्ष्मण सेक्टर-60 स्थित अपने मकान पर गया तो रामबीर ने विनोद व अजय को इस बारे जानकारी दी। जिसके बाद विनोद व अजय ने अपने सहयोगियों को वहां भेजकर लक्ष्मण के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिलवाया। वारदात के लिए रामवीर ने अपनी मोटरसाइकिल आरोपियों को दी थी।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।