Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 में प्रतीक वासी ज्वाला नगर, शहादरा दिल्ली ने शिकायत दी कि वह 12 सितम्बर को सेक्टर-12 फरीदाबाद कोर्ट से घर जा रहा था। जब वह हनुमान मंदिर ट्रैफिक थाना के सामने से गुजर रहा था तभी एक गाडी उसका पीछा करते हुए वहां आई जिसने उसकी गाडी को टक्कर मारी और उसमें से पांच लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर उसकी सोने की चैन व नगदी लूट ली। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने आरोपी हरीश, सचिन, अंशुल व अनिकेत वासी फतेहपुर चंदिला को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरीश के भाई नितिन का करीब एक साल पहले प्रतीक व कमल के झगडा हुआ था। जिसकी तारिख के लिए वह 12 सितम्बर को कोर्ट में आया था जब हरीश को पता चला के प्रतीक कोर्ट में आया तो उसने अपने दोस्तो के साथ उसकी गाडी का पीछा किया और उसको रूकवाकर उसके साथ मारपीट की।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।