Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में दरियाव नगर, रोहतक ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक फोन आया जिसने अपने आप को पालिसी बाजार का कर्मचारी बताया। उसने उसको इमश्योरेंस पालिसी रिन्यू करवाने को कहा जिस पर उसने 17,644/-रू की पेंमेट की अगले दिन उसके पास ठग का दुबारा कॉल और कहा की उसकी पेमेंट स्टक हो गई है उसको दुबारा पेमेंट करनी होगी तो उसने ठग के कहेनुसार दुबारा पेमेंट कर दी। जब उसको पालिसी नहीं मिली तो उसने पॉलिसी बाजार में कॉल किया तो उसे पता चला की उसके साथ ठगी हुई है। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए भारत वर्मा (26) वासी माडल टाउन बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी भारत ने शिकायतकर्ता के पास पालिसी बाजार का कर्मचारी बनकर काल किया था और शिकायतकर्ता से पैसे ऐठे थे। आरोपी B.A पास है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।