Faridabad NCR
भाजपा नेता अमन गोयल ने नंदनवन सेक्टर-9 में वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नंदनवन सेक्टर-9 में आज धौलपुर स्टोन लगाने और सौंदर्यीकरण कार्य के पूर्ण होने का लोकार्पण बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर पौधारोपण किया और क्षेत्र को स्वच्छ तथा हरित बनाए रखने का संकल्प लिया।
लोकार्पण के पहले साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान के तहत अमन गोयल ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान जे.पी. अग्रवाल, पार्षद मुकेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, कुलदीप सहानी और जसवंत पवार ने संयुक्त रूप से पौधे रोपित किए। इनके साथ समाजसेवी अजीत नंबरदार, प्रियंका, सतबीर चौधरी, सतवीर शर्मा और प्रभा सोलंकी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त लोकार्पण कार्यक्रम में पंकज गर्ग, रणवीर चौधरी, भगवान दास, योगेश गुप्ता, राजू सोलंकी, एस.बी. त्यागी, सतीश गोयल, दिनेश वर्मा, टी.सी. मुनजल, डॉ. सचिन मित्तल और डॉ. एस.सी. अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की मौजूदगी ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संतुलन में सहायक होगा बल्कि पूरे क्षेत्र को एक स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक पहचान भी देगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें और इस पहल को स्थायी रूप देने में सहयोग करें।
पार्षदों ने अपने संबोधन में कहा कि जनता और प्रशासन के सहयोग से ही विकास संभव है और इस तरह की पहलें क्षेत्र को नई दिशा देती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने पौधों की देखभाल और क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यदि समाज मिलकर प्रयास करे तो हरियाली और स्वच्छता को स्थायी रूप दिया जा सकता है।