Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेलों से सामाजिक भाईचारे की भावना को भी मिल मिलता है। उन्होंने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और युवाओं में इस खेल के प्रति बढ़ता रुझान इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है, खिलाडिय़ों को चाहिए कि वह हार-जीत का दरकिनार कर खेल को खेल भावना से खेले ताकि आपसी भाईचारा मजबूत हो सके। श्री कौशिक युवा टीम प्रिंस स्पोट्र्स क्लब सीही द्वारा सेक्टर-7 स्थित ग्राउंड में आयोजित 120वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बलजीत कौशिक का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बलजीत कौशिक ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में खेल और खिलाडिय़ों को पूरा प्रोत्साहन दिया जाता था, लेकिन आज सूबे में भाजपा सरकार के राज में खिलाडिय़ों की घोर अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, इसके बावजूद इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा में कोई खेल स्टेडियम नहीं बना, केवल घोषणाएं करके लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होनें घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम बनवाएं जाएंगे और युवा प्रतिभाओं को आगे लाकर प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला प्रिंस क्लब सीही और फेथ क्लब दिल्ली के बीच खेला गया, जिसे प्रिंस क्लब सीही की टीम ने जीत लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कमांडर मान साहब, वीरेंद्र डागर, के पी तेवतिया, अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद, अमित मलिक, देवेन्द्र दीक्षित, विनोद कौशिक, योगेश तंवर, राहुल दीक्षित, कुलदीप धर्मा, जीत सिंह, जितेंद्र तेवतिया, हेमराज तेवतिया, धर्मबीर तेवतिया सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।