Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में ओल्ड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक ARIYA INTERNATIONAL HR PVT LTD नाम की कम्पनी का विज्ञापन देखा जिसमें विदेश में नौकरी दिलाने के बारे में बताया गया था। फिर उसने दिये गये नम्बर पर कॉल किया जिन्होंने वीजा के बाद आधी पैमेंट व टिकट होने के बाद आधी पैमेंट देने की बात हुई। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपने सारे डाक्युमेंटस उनके पास भेज दिये, इसके उपरांत ठगों ने उसके पास अल्बानिया देश जाने के लिए एक वीजा भेजकर 40 हजार रूपये देने को कहा। इसके कुछ दिन बाद उसके पास ठगों ने एक जॉब ऑफर लेटर व एक टिकट भेजा, जिस पर शिकायतकर्ता ने ठगों के पास 1,19,000/-रू उनके पास भेजे। जब 15 अगस्त को तय समय पर एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका वीजा और टिकट फेक है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करनाल वासी एक महिला हरजीत (काल्पनिक नाम), साजिद (40)वासी मुज्जफर नगर, उं.प्र. व आरिफ खान (41) वासी नजदीक जन ईंटर कॉलेज जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश हाल शारदा कॉलोनी जयसिंह पुरा खोर, जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने गोविंदपुरी दिल्ली में अपना एक ऑफिस बना रखा है, जहां पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का धंधा करते हैं, समय-समय पर अपना ऑफिस भी बदल देते हैं। आरोपियों ने अलग अलग समय पर शिकायतकर्ता को झांसे में लेने के लिए फोन पर बात की थी। हरजीत (काल्पनिक नाम) के खाता में ठगी के 40 हजार रूपये आये थे।
आरोपितों को माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है जिनसे पूछताछ जारी है….