Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा-2025’ का शुभारंभ जनसेवा और समाज कल्याण की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद में विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज और सेक्टर-11 स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सेक्टर-19 महावीर मंदिर में ALEMCO संस्था द्वारा दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस शिविर में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान भी है। मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याण कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों के जीवन को बचाया जा सकता है और समाज में एकजुटता एवं सहयोग की भावना मजबूत होती है।
भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु आयोजित 75वें सामाजिक अधिकारिता शिविर में जिले भर से लाभार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडीपी योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने लाभार्थियों को उपकरण वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में ELIMCO (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम), जयपुर के सहयोग से उपकरण प्रदान किए गए।
यह पहल समाज के हर वर्ग तक आवश्यक सहायता पहुँचाने और “विकसित भारत@2047” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।