Faridabad NCR
सेवा पखवाड़ा के तहत सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस और होटल मैगपाई में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 सितंबर। सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर– 02 अक्टूबर 2025) के तहत आज फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस और सेक्टर- 16 स्थित होटल मैगपाई में “विरासत की हिफाजत” थीम पर एक विशेष पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह और रचनात्मकता का अद्वितीय प्रदर्शन किया। विशेष रूप से, लक्कड़पुर स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 6 में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुष्का ने द्वितीय स्थान और ईशा तथा सुहान कमीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में सिमरन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिया ने द्वितीय स्थान और भावना एवं नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में नंदनी ने प्रथम स्थान हासिल किया, सोनवती ने द्वितीय स्थान और सुहानी मिंज एवं नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना था। आयोजकों ने इसे एक बेहतरीन अवसर माना, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी कला के माध्यम से अपनी सोच और विचार व्यक्त करने का मंच मिला।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यापकगण, विद्यार्थी और गणमान्य लोग इस आयोजन में उपस्थित थे और उन्होंने विजेताओं को बधाई दी। यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि उनकी रचनात्मकता को भी सामने लाने में सफल रहा।