Faridabad NCR
फरीदाबाद में जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 सितंबर। हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने हेतु जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ आज किया गया।
इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद मंडल के अंतर्गत कुल 32 उद्योगों एवं संस्थानों से जुड़े 700 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, रस्साकशी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड एवं श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर किया गया। श्रमिक खिलाड़ियों ने टीम भावना और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताए श्रमिकों में स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 सितंबर को संपन्न होगी।