Faridabad NCR
सीएमटी द्वारा मीडिया में समकालीन चुनौतियां विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 सितम्बर। जे सी बोस विश्वविद्यालय में के संचार एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मीडिया में समकालीन चुनौतियां विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डीडी न्यूज़ की एंकर एवं करेस्पेंडेंट आंचल गुलाटी ने पत्रकारिता के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को संबंधित विषय की बारीकियां बताई। विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मीडिया विभाग के स्टूडियो में आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान के दौरान अपने संबोधन में आंचल गुलाटी ने वर्तमान मीडिया परिदृश्य के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने फेक न्यूज़, सूचना का ओवरलोड, पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों की गिरावट और सोशल मीडिया का प्रभाव, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बात की। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में, पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के लिए सत्य और तथ्यात्मक जानकारी को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।
मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह व्याख्यान पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया की वास्तविकताओं से परिचित कराने और उन्हें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि सीएमटी विभाग समय समय पर ऐसे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्ति के लिए मीडिया क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तित्वों से अपने विद्यार्थियों को भविष्य की पत्रकारिता के लिए तैयार करता है।
व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों और मुख्य वक्ता के मध्य प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पूर्ण हुई। विशेष व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और उन्हें पत्रकारिता के भविष्य के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया।