Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि श्याम कॉलोनी, सेहतपुर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आऱोप लगाया 10 अगस्त को उसके पास कॉल आया। जिसने उसे क्रैडिट कार्ड प्वांइट रिडिम करने के लिए कहा। जिसके लिए ठगों ने उसके पास एक लिंक शेयर किया जिस पर क्लिक करने के बाद उसके कार्ड से 1,60,000/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक प्रधान (25) वासी मोहनगढ जिला द्वारका दिल्ली हाल परमपुरी, उतम नगर दिल्ली व मनोज कुमार (34) वासी रधुवीर नगर नई दिल्ली हाल परमपुरी, उतम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास क्रैडिट कार्ड प्वांइट रिडिम करने के लिए कॉल किया था। दोनों आरोपी 12th पास तथा बेरोजगार है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।