Faridabad NCR
बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों का 45 दिवसीय क्षेत्रीय सहभागिता प्रशिक्षण कार्य हुआ पूर्ण

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग के बी.एस.डब्ल्यू. पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के 45 दिवसीय ब्लॉक प्लेसमेंट संपूर्ण हुई। जिसका समापन डॉ.सुरज प्रकाश आरोग्य केन्द्र, सेक्टर-8 में प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.रमेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन तथा प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण हेतु आने वाले विद्यार्थियों की तुलना में इस वर्ष के छात्र विशेष रूप से समर्पण और ईमानदारी के लिए उल्लेखनीय रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने यह भी बताया कि इन विद्यार्थियों के उत्साह और सेवा भावना ने सामुदायिक कार्य के प्रति एक नया मानक स्थापित किया है, जो उनके शैक्षणिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाता है। उनका प्रेरणादायी संदेश विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्रोत बना तथा भविष्य में भी जिम्मेदारी और सेवा-भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन सिंह ने विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया। समारोह में डॉ. के.एम.तबिश और सुश्री नीतू (सहायक प्राध्यापक, सीएमटी विभाग) तथा डॉ. रितिका (डॉ. सुरज प्रकाश आरोग्य केन्द्र) की उपस्थिति ने आयोजन को और महत्वपूर्ण बनाया। विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी 45 दिवसीय क्षेत्रीय सहभागिता की उपलब्धि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन गर्व, प्रोत्साहन और कृतज्ञता के वातावरण में हुआ, जिसने यह दोहराया कि ऐसे शैक्षणिक और संस्थागत सहयोग सामाजिक रूप से जिम्मेदार और दक्ष पेशेवरों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं।