Faridabad NCR
फरीदाबाद शहर की सबसे पुरानी विजय रामलीला का हुआ शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद शहर की सबसे पुरानी रामलीला जो की अपने 75वें वार्षिक रामायण मंचन में कदम रख चुकी हैं, कल देर रात इस शहर की सबसे पौराणिक और ऐतिहासिक रामलीला ने एक बार पुनः रामायण मंच का किया आगाज़। इस उद्धघाटन को शहर की गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में पार्षद सुमन बाला (पूर्व मेयर) द्वारा संपन्न किया गया जिसमे फरीदाबाद उद्योग जगत के कई महानुभाव और संस्थाओं के प्रधान मौजूद रहे। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने मंच संभालते हुए सभी का हृदय से स्वागत किया, आदरणीय प्रधान मंत्री के 75वें जन्मदिन एवं कमेटी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष मंच पर केक काटा गया। कमेटी के महासचिव वैभव लरोइया के नेतृत्व में टीम ने ज़ोरो शोरों से 75वे कार्यक्रम का आगाज़ किया। प्रथम दृश्य में रावण बने कमेटी के वाईस चेयरमैन टेकचदं नागपाल ने शंकर (अंकित) से तलवार चन्द्रहास प्राप्त की और सीता के पूर्व जन्म वेदवती (स्योना गुलाटी) से वंश समाप्ति का श्राप पाया। दुसरे सृश्य में दशरथ (निशांत नागपाल) द्वारा अनजाने में श्रवण कुमार (प्रिंस मनोचा ) की हत्या हो गयी जिसपर उसके माता पिता ने पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर मरने का श्राप दिया। आज इसी मंच पर होगा श्री राम जन्म और राक्षसी ताड़का का वध और असुरों द्वारा रुदन (पंजाबी स्यापा