Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 सितम्बर। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने “नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले नवरात्रि के उपलक्ष्य पर जीएसटी की दरों में कटौती करना मोदी सरकार का आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले ही देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। जनहित और राष्ट्रहित में जीएसटी दरों में किए गए बदलाव से मध्यम वर्ग, गरीबों किसानों को लाभ पहुंचेगा और देश को सशक्तिकरण की दिशा में आगे लेकर जाएगा। श्री रामपाल ने कहा कि इस फैसले से हर क्षेत्र को गति और उर्जा मिलेगी और देश आर्थिक तौर पर मजबूत होगा। जीएसटी के स्लैब में परिवर्तन विकसित भारत की दिशा में सराहनीय कदम है।
श्री पंकज रामपाल ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव देशहित में लाभकारी साबित होगा। रोजमर्रा व जन उपयोगी वस्तुएं, किसानों के काम आने वाले सामानों के अलावा
बुनियादी चीजों पर आम जन को काफी राहत मिलगी। मोदी सरकार का जीएसटी स्लैब में सुधार और सरलीकरण करना हर वर्ग के लिए लाभप्रद है।