Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यूके मेहंदी सेंटर एनआईटी मार्किट नंबर एक के कल्याण चौक स्थित दूकान का ब्यापार मंडल के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने विधिवत रुप से उदघाटन किया। डॉ. राजेश भाटिया ने यूके मेहंदी सेंटर के मालिक उमेश कुमार, भास्कर भटेजा को बधाई व् शुभकामनाएं दी और कहा कि इस क्षेत्र में मेहंदी की पहली ऐसी दूकान है जोकी पूरणता वातानुकूलित है और दूकान होने के कारण यहाँ सभी माताएं बहने सुरक्षित भी रहेंगी यहाँ मेहंदी के साथ-साथ नेल-एक्सटेंशन का काम भी किया जायेगा नेल एक्सटेंशन के लिए भी उत्तम कलाकार उपस्थित होंगे, यहां पर महिलाओं को मेहंदी व् नेल-एक्सटेंशन के बढ़िया डिज़ाइन उचित दामों पर उपलब्ध होंगे तथा आगामी करवाचौथे के त्यौहार पर यहां महिलाओं को उनकी पसंद के अनुसार मेहंदी इत्यादि लगाई जा सकेगी। इस अवसर पर दर्शन लाल मलिक, बंसी लाल कुकरेजा, जय माँ कैला माँ एम्यूजमेंटस से विजय शुक्ला, तिलक चावला, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज, बलविंदर खत्री, इन्दर चावला, जनक भाटिया, आशीष भाटिया, आयुष तिवारी प्रेम बब्बर, जितिन गाँधी, अजय शर्मा, मुकुल कपूर शमिल रहे।