Views: 5
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आज वह कार्य संभव हुआ है, जो वर्षों से विचार में था। गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने को लेकर जब मुख्यमंत्री जी के पास प्रस्ताव भेजा गया तो मात्र पाँच मिनट के भीतर ही उन्होंने उसे मंज़ूरी दे दी। परिणामस्वरूप आज पूरे प्रदेश में भव्य रूप से महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है।
विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री सैनी के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी बहुत काम किए हैं, लेकिन जिस प्रकार की समर्पण भावना और निष्ठा के साथ नायब सिंह सैनी कार्य कर रहे हैं, वैसा पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने 22 सितंबर को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इस दिन एक ओर जहाँ प्रदेश में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में नए जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। अब सभी आवश्यक वस्तुओं पर या तो जीएसटी हटा दिया गया है या फिर 5 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है। यह कदम आमजन को सीधा लाभ पहुँचाने वाला है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व स्पीकर ध्यानचंद गुप्ता, विधायक सावित्री जिंदल, प्रेम गोयल, अमित जिंदल, पूर्व मंत्री असीम गोयल और भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ सहित सभी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाना उनका सौभाग्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार सदैव हर समाज के लिए कार्य करती रही है और भविष्य में भी अग्रणी रूप से समाजहित के लिए समर्पित रहेगी।