Faridabad NCR
मीडिया विद्यार्थियों द्वारा ‘हस्तनिर्मित वॉल न्यूज़ पेपर’ के नये संस्करण का हुआ विमोचन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग में पत्रकारिता में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ‘हस्तनिर्मित वॉल समाचार पत्र’ का विमोचन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.विजय कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह, डॉ.रवि कुमार, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी, अंजू सिंह और विद्यार्थी संपादकीय टीम में शामिल धीरेन सिंह, अंजलि, पूजा सौरोत, मोहिषा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने मीडिया विद्यार्थियों द्वारा तैयार ‘हस्तनिर्मित वॉल समाचार पत्र’ की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को नियमित अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। कुलगुरु प्रो.विजय कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘हस्तनिर्मित वॉल न्यूज़ पेपर’ मीडिया विद्यार्थियों की कलात्मकता को दर्शाता है। निरंतर अभ्यास से ही रचनात्मकता के साथ-साथ दक्षता प्राप्त होती है। उन्होंने सभी की रचनात्मकता और समाचार चयन शैली, पृष्ठ सज्जा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ.) पवन सिंह ने बताया कि ‘हस्तनिर्मित वॉल न्यूज़ पेपर’ पत्रकारिता के शैक्षणिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को दर्शाता है। इसके लिए नियमित अभ्यास करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह की देखरेख में तैयार हुए ‘हस्तनिर्मित वॉल न्यूज़ पेपर’ का उद्देश्य मीडिया विद्यार्थियों को समाचार पत्र की डिजाइनिंग करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार करना है। ताकि विद्यार्थी सीधा सॉफ्टवेयर पर कार्य करने से पहले स्वयं को इस कार्य को करने के लिए तैयार हो जाए। ‘हस्तनिर्मित समाचार पत्र’ की समस्त प्रक्रिया ही ‘पेपर’ डिजाइनिंग वाले सॉफ्टवेयर संचालन का बेहतर विकल्प है।
प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह ने बताया कि इस ‘हस्तनिर्मित वॉल समाचार पत्र’ की प्रक्रिया में एमएजेएमसी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी धीरेन, अंजलि, मोहिषा, अमन राजपूत ने खेल जागरण के नाम से ‘हस्तनिर्मित वॉल समाचार पत्र’ तैयार किया। मनोरंजन मिरर पत्र को पूजा सौरोत, गार्गी और संजना ने बनाया।