Views: 10
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 सितंबर हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय रेड रन का आयोजन किया किया। रेड रन में जिला पंचकूला के सभी महाविद्यालयों तथा आई टी आई से अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन समाज में एच आई वी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। पांच किलोमीटर रेड रन मैराथन, छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग आयोजित की गई। इस एच आई वी एड्स जागरूकता रेड रन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर एक के यूथ रेड क्रॉस और रेड रिबन क्लब के छात्र एवं छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रों में नितिन तथा छात्राओं में जैस्मीन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स हैं। छात्राओं में सांत्वना पुरस्कार चतुर्थ एवं प्रथम स्थान भी यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स नेहा और प्रीति ने प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय पंचकूला प्राचार्या तथा स्टाफ सदस्यों ने यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक तथा चारों रेड क्रॉस वॉलंटियर्स विजेताओं को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। प्रथम स्थान विजेता नितिन और जैस्मीन कौर आगामी समय में राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। काउंसलर प्रोफेसर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि रेड क्रॉस वॉलंटियर्स सामाजिक क्षेत्रों तथा प्रतियोगिताओं में हमेशा आगे आकर भाग लेते हैं और राजकीय महाविद्यालय पंचकूला का नाम रोशन करते हैं।