Faridabad NCR
हाथ में चमकता धारदार फरसा थामे गुस्से में लाल स्टेज पर परशुराम बने मनोज तिवारी की एंट्री

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लाल किला ग्राउंड में आयोजित देश विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला के आज तीसरे दिन दर्शकों में युवा पीढ़ी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार लीला का मंचन देखने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ वही दिल्ली सरकार के लोकप्रिय मंत्री प्रवेश वर्मा उपस्थित हुए। अर्जुन कुमार के अनुसार आज लीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे सांसद, एक्टर, सिंगर मनोज तिवारी ने जब गुस्से में लाल हाथ में तेज धारदार फरसा पकड़े मंच पर एंट्री ली तो लीला ग्राउंड में मौजूद हजारों दर्शको की तालियों से ग्राउंड गूंज उठा, एल ई डी लाइटों से चमकते आलीशान राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के दृश्य में अनेक राजाओं की मौजूदगी और हाथ में वरमाला लिए सीता जी की एंट्री के दृश्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
आज सोमनाथ मंदिर के आलिशान सेट पर जनक दूत आगमन अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन संवाद , रावण बाणासुर संवाद से लक्ष्मण संवाद तक की लीला मंचन में नामी एक्टर हम लोग फेम राजेश पुरी का आकर्षण भी देखते ही बनता था |
लीला के महासचिव सुभाष गोयल , वाइस प्रेसिडेंट श्री सत्यभूषण जैन के अनुसार कल गुरुवार को होने वाली लीला में राम जी के राज्याभिषेक की घोषणा, मंथरा केकेई संवाद , श्री राम जी का लक्षण सीता जी के साथ वनगमन से लेकर केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन होगा केवट द्वारा प्रभु श्री राम सीता जी लक्ष्मण को नाव से उस पार कराने के दृश्य आर्टिफिशियली ए आई तकनीक और डिजिटल तकनीक की मदद से मंचित किया जाएगा|