Faridabad NCR
चलो जीते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और विचारों पर आधारित एक प्रेरणात्मक फिल्म: शोभित अरोड़ा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 सितम्बर। भाजपा जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा ने कहा है कि चलो जीते हैं, फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में नैतिक जागरूकता, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देना बताया और कहा कि यह फिल्म एक आदर्श और प्रेरणात्मक है, चलो जीते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की संघर्षपूर्ण यात्रा पर आधारित एक आदर्श फिल्म है, जो स्वामी विवेकानंद के उस विचार से प्रेरित है, वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं। श्री मोदी ने अपने जीवन में इसी विचार को आत्मसात किया है और कठिन परिस्थितियों में भी समाज सेवा को अपना जीवन-धर्म बनाया। यह फिल्म आत्मचिंतन, जीवन के उद्देश्य और कर्तव्यबोध जैसे गहरे विषयों पर सोचने के लिए प्रेरित करती है। मोदी जी ने जिन कठिनाइयों का सामना किया, उन्हीं को उन्होंने अपनी शक्ति बना लिया और आज वे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं।
श्री अरोड़ा ने बताया कि चलो जीते हैं फिल्म आज सांई धाम मंदिर के बच्चों के साथ ईएफ-3 मॉल में देखी और इस अवसर पर जिला मंत्री मनीष छोंकर, जिला मंत्री व कार्यक्रम सह संयोजक अनुराधा डीगवाल, अरुणिमा सिंह, नरेन्द्र जैन, ईएफ-3 मॉल के संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा, सह संयोजक जितेन्द्र गर्ग, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, राहुल बसोया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज इस फिल्म की स्क्रीनिंग का अंतिम दिन था और सैकड़ों लोगों ने आज भी इस फिल्म को देखा।