Faridabad NCR
मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे दिवाली मेले का उद्घाटन, स्टॉल बुकिंग का दिख रहा क्रेज, अब तक 350 से अधिक बुकिंग

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 सितम्बर। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक सूरजकुंड मेले के प्रांगण में द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला “हम परिवारों को जोड़ते हैं” (We Unite Families) थीम पर आधारित होगा, जिसमें दीवाली की रौनक, स्वदेशी उत्पाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।
दिवाली मेले की तैयारियां निरन्तर प्रगति पर है और लोगों में ऑनलाइन माध्यम से हो स्टॉल बुकिंग का क्रेज भी दिख रहा है। अब तक 350 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके है और जल्द ही 500 स्टॉल बुक हो जाएंगे। सूरजकुंड दीवाली मेले के लिए दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। विभाग ने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष पहल की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत टिकट बुकिंग पर उन्हें 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। आगंतुकों के लिए टिकट की दर 100 रुपये प्रति व्यक्ति राखी गई है।
साथ ही, हरियाणा पर्यटन विभाग ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए एक विशेष QR कोड भी जारी किया है। दर्शक इस QR कोड को स्कैन करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं और मेले में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं। मेले में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://mela.haryanatourism.
मेले के दौरान सांस्कृतिक कैलेंडर के अंतर्गत देशभर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 2 अक्टूबर को प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मीनू ठाकुर अपने विशेष नृत्य प्रदर्शन से मेले की शुरुआत करेंगी। 3 अक्टूबर को NGF कॉलेज, पलवल के युवा फैशन डिजाइनर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 4 अक्टूबर को पंजाबी गायक दिपेश राय अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 5 अक्टूबर को ‘इंडियन आइडल’ फेम सलमान अली अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतेंगे। 6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक धुनों से सजी प्रस्तुति हिमाचल पुलिस बैंड द्वारा दी जाएगी। मेले का समापन 7 अक्टूबर को रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी के साथ होगा।