Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-35, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे एक महिला ने upstox कम्पनी की कर्मचारी बन कर कॉल किया। जिसने उसे 10 गुना लाभ कमाने का लालच दिया। जिसके बाद उसने लालच में आकर पैसे निवेश करना शुरू किया। फिर ठगों ने उसे बातों में फसा कर शेयर खरीदने और IPO में निवेश करने के लिए उससे 62.50 लाख रूपये ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए नाजीर हुसैन, मोहम्म्द अफजल व फराज अहमद वासी रहमत नगर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अफजल खाता धारक है जिसके खाता में ठगी के 46,000/-रू आये थे फराज अहमद ने अफजल का खाता खुलवाया था जिसमें उसने नाजीर हुसैन का फोन न0 दिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।