Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुभारंभ आदरणीय श्रीमती भारती कुक्कल प्राचार्य जी द्वारा किया गया जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना की गई।
इस पखवाड़ा में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां कराई गई जिसमें नारा लेखन, कविता पाठ प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, सुलेख लेखन, व्याकरण प्रश्नोत्तरी और हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया गया।
विद्यालय के कार्मिकों के लिए हिंदी राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं राजभाषा संबंधी प्रश्नोत्तरी और अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता में कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न माध्यमों से खेल-खेल में पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
दिनांक 26 सितंबर 2025 को समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्य श्री एमपी सिंह जी, अभिभावकों एवं
विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वागत गीत , हिंदी गीत एवं नन्हीं बालिका द्वारा नृत्य कला की प्रस्तुति दी गई। सभी गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। माननीय श्री बीर सिंह प्राचार्य एवं श्रीमती लवी नीना दास उप प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं हिंदी विभाग के कार्मिकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।प्राचार्य जी द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व और मातृभाषा की प्राथमिकता विषय पर बच्चों को प्रेरित किया गया कि हम अन्य भाषाएं सीखें लेकिन अपनी मातृभाषा हिंदी को सर्वोत्तम स्थान दें।
पंक्ति को चरित्राश करने के लिए प्राचार्य जी ने विभिन्न प्रकार के तरीके बच्चों को बताएं कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन में अपनी मातृभाषा को प्रयोग करें।अंत में श्री रजनीश जोशी जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।