Views: 21
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर 1 में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर रोटरी क्लब पंचकूला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ मिलकर लगाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री एस नारायणन (आई एफ एस) डायरेक्टर जनरल हॉयर एजुकेशन ने रिबन काटकर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। श्री रोहित शर्मा स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर यूथ रेड क्रॉस इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में शिरकत की। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ राकेश पाठक कॉर्डिनेटर यूथ रेड क्रॉस ने बताया कि महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई सामाजिक क्षेत्रों तथा जनकल्याण के कार्यों में हमेशा सजग रहती है। रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्राचार्या डॉ शैलजा छाबड़ा ने रेड क्रॉस और एन एस एस की प्रशंसा करते हुए स्वयं सेवकों को जन चेतना और समाज और राष्ट्र हित के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। एन एस एस संयोजक श्री अनिल पांडे ने भी रक्तदान देकर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। इस शिविर में यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवकों दुर्गेश, उमेश, अंजलि, गगन, आदित्य, हर्षिल, विधित, पीयूष, गौरव, निखिल, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।