Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-एक द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य दशहरा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्व की तैयारियों को लेकर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा फरीदाबाद के प्रधान राजकुमार वोहरा सहित पदाधिकारियों ने आज दशहरा ग्राउंड का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों के आने जाने के अलावा उनकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजामात किए जाने के निर्देश दिए। डॉ भाटिया ने बताया कि 75वां शानदार दशहरा पर्व सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-एक व् पंजाबी सभा फरीदाबाद द्वारा मिलकर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण इत्यादि के पुतले दशहरा मैदान में खड़े किये जा रहे है और इस बार उन्हें बनाने के लिए खास कारीगर दूसरे प्रदेशों से बुलाए गए है। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व भारतीय संस्कृति का विशेष पर्व है क्योंकि इस दिन अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी, इसलिए यह दिन विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है, जहां तरह-तरह के झूले व खाने-पीने के स्टाल , बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गाे के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व को सफल बनाने में मंदिर के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों सहित पंजाबी सभा के पदाधिकारियों व् प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा है। इस मौके पर अमर बजाज, बलविंदर खत्री, बंसी लाल कुकरेजा, इन्दर चावला, किशन कपूर, राजू भाटिया, राजन मनोचा, सोनू खत्री, विपिन भाटिया, स० अमरजीत सिंह भाटिया (सनी), अधिवक्ता तरुण भाटिया, मोक्षित भाटिया, करन बजाज, मोहित बजाज, वितुल रूपराय, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, खेम बजाज, सचिन भाटिया, आशीष अरोड़ा, जतिन गाँधी, कमल कपूर, पंकज अरोड़ा, अरविन्द शर्मा, रविंदर गुलाटी, शिवम् तनेजा, अनुज नागपाल, प्रेम बब्बर, आयुष तिवारी व् अन्य सदस्य शामिल रहे