Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक कॉल आई जिसने अपने आप को वाइब्रेंड डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी से इंटरव्यूअर बताया। जिसके बाद शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया। जहां उसे टास्क पूरा करने के बाद पैसे दिए गए। जिसके बाद उसने प्रीपेड टास्क के रुप में कुल 10,30,700 रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ कि टीम ने गुलफाम(33), संदीप(44) व अमरदीप(45) वासी मालवीय नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जिस खाते में ठगी के पैसे गए थे उसमे गुलफाम ने अपनी SIM रजिस्ट्रड करवाई हुई थी तथा SIM कि डिटेल्स को आगे संदीप को दी थी व संदीप को ने डिटेल्स आगे अमरदीप को दी थी। जिसने ये आगे ठगो को दि थी। संदीप बांहरवी पास है व अमरदीप B.A. पास है।
अमरदीप को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा गुलफाम व संदीप को जेल भेजा गया है।