Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 01 अक्टूबर। दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में सूरजकुंड में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला (द्वितीय दिवाली मेला)” का शुभारंभ आगामी 2 अक्टूबर को हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर प्रदेशवासियों को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का संदेश देंगे। यह जानकारी उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2 अक्टूबर को जिला फरीदाबाद के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे का शुभारंभ प्रातः 9 बजे *“नमो वन”* हरित जैव-विविधता कॉरिडोर के अंतर्गत सेक्टर-9, बाईपास रोड स्थित ग्रीनबेल्ट में पौधारोपण महाअभियान से होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। यह अभियान फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हरित भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में स्थापित होगा।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री सेक्टर-15 में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तत्पश्चात सूरजकुंड में दिवाली की उपलक्ष्य में आयोजित आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला का शुभारंभ करेंगे। यह मेला स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा, साथ ही स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
बैठक के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता, यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय स्टाल सीधे-सीधे जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े हों, ताकि आगंतुकों को सरकार की योजनाओं की सटीक जानकारी मिल सके और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो।
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में आमजन की अधिकतम सहभागिता हो तथा सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा फरीदाबाद जिले के लिए गौरव का अवसर है और इसे सफल बनाने में सभी विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं।
समीक्षा बैठक में एडमिन एचएसवीपी अनुपमा अंजलि, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसीपी राजीव कुमार, सीटीएम *अंकित कुमार* सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।