Views: 4
New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बैनर तले बन रही फ़िल्म “घोड़ी पे चढ़के आना” की शूटिंग तेज़ी से जारी है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में प्रबुद्ध और शिवानी नज़र आएंगे। दोनों कलाकारों के अभिनय की पहले ही सराहना हो रही है।
करोड़ों रुपये की लागत से बन रही इस फ़िल्म का निर्माण दासबाबू जयसवाल और कैलाश मासूम कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी प्रेम प्रसंग के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित है।
लेखक और निर्देशक कैलाश मासूम ने बताया कि इस फ़िल्म में इंडस्ट्री के कई चर्चित कलाकार भी नज़र आएंगे, जिनमें राजपाल यादव, पंकज झा, अंजली चौहान, राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, अरुण बख्शी, सिद्धार्थ भारद्वाज, शोभना सिद्धार्थ, रवि सहा, संजीव पेंटर, कुमार सौरभ, सतेंद्र सोनी, योगेश त्रिपाठी, मनोज बख्शी, अली ख़ान, ज्योति त्रिपाठी और अर्शी खान शामिल हैं।
फ़िल्म का कैमरा संचालन सुनील विश्वकर्मा कर रहे हैं, जबकि कार्यकारी निर्मात्री पल्लवी सिंह हाड़ा हैं। डांस डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी मुदस्सर ख़ान को सौंपी गई है।
फ़िल्म के संगीतकार विक्की प्रसाद और रफ़ीक़ राजा हैं। गीतकारों में संजय मिश्रा धूपा और जितेंद्र मिर्ज़ापुरी शामिल हैं। गानों को स्वर दिया है उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, कल्पना पटवारी, शबाब साबरी, सुवर्णा तिवारी, निकिता राय और निशांत देशवाल ने।
मनोरंजन जगत के जानकार मानते हैं कि “घोड़ी पे चढ़के आना” 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है और दर्शक इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।