Faridabad NCR
नागरिकों में खादी के प्रति बढ़ा क्रेज, सूरजकुंड दीवाली मेला में जमकर खरीद रहे खादी के कपड़ें और उत्पाद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 अक्तूबर। केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से नागरिकों में खादी के प्रति क्रेज बढ़ा है और नागरिक पुनः खादी की ओर लौट रहे हैं। खादी के प्रति लोगों में बढ़ती हुई दिलचस्पी और लोकप्रियता इस बात का परिचायक है कि हम अपनी प्रचानी सभ्यता और संस्कृति की ओर लौट रहे हैं। खादी का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और लोग इसे फैशन स्टेटमेंट, टिकाऊ पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रतीक के रूप में अपना रहे हैं।
केंद्र और राज्य सरकार सहित हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ‘खादी’ को उसकी पुरानी पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में ‘आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला’ थीम पर आयोजित किए जा रहे द्वितीय दीपावली मेला में स्टॉल नंबर 212 और स्टॉल नंबर 1050 पर खादी उत्पादों की बिक्री की जा रही है और खादी को प्रमोट किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से सूरजकुंड दीपावली मेला में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में खादी उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है।
बोर्ड द्वारा लोन पर दी जा रही है 15 से 35 प्रतिशत सब्सिडी
हरियाणा खादी बोर्ड की शॉप नम्बर न० 212 व 1050 पर हस्त शिल्प से तैयार करवाए गए वस्त्र धूपबत्ती, रडीमेड वस्त्र, हर्बल महेन्दी तथा ब्यूटी उत्पादक व अन्य वस्तुएं बहुत ही बेहतर गुणवता की हैं। सूरजकुढ़ मेले में आए दर्शक खादी वस्तुओं की खूब खरीददारी कर रहे हैं। हरियाणा खादी बोर्ड के अधीक्षक डा. हरि प्रकाश ने बताया है कि सूरजकुंड मेले में खादी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बनी हुई है। हरियाणा खादी बोर्ड के जिला अधिकारी अनिल दलाल ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 1 लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाता है और 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है।
आज के दौर में खादी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट बन चुका है। खादी वोकल फॉर लोकल सहित ‘आत्मनिर्भर’ भारत का समर्थन करती है। खादी ग्रामोद्योग जैसी संस्थाओं के ज़रिए ग्रामीण कारीगरों को रोज़गार मिलता है। खादी को प्रमोट करने के लिए ’खादी फेशन शो’ भी आयोजित किए जाते हैं। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं भी खादी वस्त्र पहनते हैं और ‘खादी’ का खूब प्रचार कर रहे हैं। आजकल खादी के कुर्ते, जैकेट, ड्रेस, साड़ी, यहां तक कि जूते और बैग भी ट्रेंड में हैं।