Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना डबुआ में चरण सिंह वासी एन.आई.टी.-5, फरीदाबाद वासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी वर्कशॉप सोनल इंडस्ट्रीज, पाली से ऑटोमोबाईल का सामान गुडगांव भेजा था। सामान डिलिवर होने के कुछ समय बाद उसके पास गुडगांव से कॉल आया जिसपर उसे बताया गया की उन्होंने जो सामान ऑर्डर किया था उसके हिसाब से सामान कम है। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS भुपानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विशाल (21) व रजत (19) वासी आकोली, बलिया बिहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि विशाल और रजत शिकायतकर्ता की कम्पनी में ही काम करते है और ये दोनों ही गाडी में सामान लोड करके गुडगांव ले गये थे तभी इनके मन में लालच आया और इन्होंने गाडी से कुछ सामान निकाल कर छुपा दिया। विशाल गाडी चलाता था और रजत हेल्पर का काम करता है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।