Faridabad NCR
दीपावली मेले में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समागम बना दर्शकों के आकर्षण का केंद्र

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 अक्टूबर। जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में ‘आत्मनिर्भर भारत- स्वदेशी मेला’ थीम के साथ आयोजित किया जा रहा “दीपावली मेला” इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला थीम पर आधारित यह मेला 2 अक्टूबर से शुरू हुआ और 7 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की झलक साफ दिखाई दे रही है. देश-प्रदेश के शिल्पकार, कलाकार एवं स्वदेशी उत्पादों के विक्रेता इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में शॉपिंग सहित खानपान, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समागम देखने को मिल रहा है जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दीपावली मेले की खास बात यह है कि पूरा मेला परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा हुआ है, जिससे वातावरण में पहले ही दीपावली जैसा उल्लास देखने को मिल रहा है. शाम होते ही पूरा दीपावली मेला परिसर रोशनी से जगमगा उठता है। खास बात यह है कि यहां मुख्य चौपाल पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक बीन वादन, घोड़ी डांस आदि खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। साथ ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अगर खानपान की बात करें तो मेले में हरियाणा प्रदेश के गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी, बिहार की लिट्टी-चोखा सहित देश-प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगे हुए हैं। वहीं, शॉपिंग प्रेमियों के लिए खादी भंडार के स्वदेशी कपड़े भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।
सूरजकुंड दीपावली मेला : संडे बना फन डे :
अरावली की वादियों में बसे सूरजकुंड मेला परिसर में रविवार का दिन रंग, रौनक और उत्साह से भर गया। संडे का दिन लोगों के लिए ठंडे बन गया। हर स्टॉल और हर मंच पर संस्कृति, संगीत और मुस्कान का संगम देखने को मिला। मेले में आए कलाकारों, हस्तशिल्पकारों और लोकनृत्य समूहों ने मेले को जीवंत बना दिया। पारंपरिक लोकधुनों की ताल पर बच्चे, युवा और महिलाएं थिरकतीं नजर आईं। रविवार को परिवारों संग मेला घूमने आए लोगों ने देसी व्यंजनों का स्वाद लिया, लोक कला की झलक देखी और अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी की। दर्शकों द्वारा मेले में “आत्मनिर्भर भारत–स्वदेशी मेला” थीम के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों को खूब सराहा गया। सांस्कृतिक मंच पर लोकनृत्य, गीत-संगीत और के कार्यक्रम चलते रहे। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। सूरजकुंड मेले की रौनक ने संडे को वास्तव में फन डे बना दिया, जहां संस्कृति, कला और आनंद का संगम एक साथ देखने को मिला।
दीपावली मेले में आज हिमाचल पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति :
सूरजकुंड दीपावली मेले में सोमवार 6 अक्टूबर को सायं 6 से मेले की मुख्य चौपाल पर हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश का कोई भी मेला या मंच ऐसा नहीं है जहां हिमाचल पुलिस बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस न दी हो। अब हिमाचल पुलिस बैंड फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे दीपावली मेला में अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने के लिए आ रहा है। पुलिस बैंड के जवान जब अपने तराने और नग्में छेड़ते हैं, तो लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाते।