Faridabad NCR
दीपावली मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे विद्यार्थी और लोक कलाकार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 अक्टूबर। अरावली की पहाड़ियों से घीरे सूरजकुंड की खूबसूरत वादियों में आत्मनिर्भर भारत- स्वदेशी मेला थीम पर आयोजित किए जा रहे द्वितीय सूरजकुंड दीपावली मेला की मुख्य चौपाल पर विद्यार्थी और लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। दीपावली मेला के चौथे दिन रविवार को मुख्य चौपाल पर विद्यार्थियों के साथ-साथ लोक कलाकारों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व भगवान श्री कृष्ण-सुदामा नाटक के माध्यम से मेले में समा बांधते हुए रंग जमा दिया। भगवान श्री कृष्ण-सुदामा नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए आपस में प्यार-प्रेम व भाईचारे से रहने और सबको एक समान समझने का संदेश दिया गया। कलाकारों ने दुनिया में हो गया नाम म्हारे हरियाणे का नृत्य पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
हरियाणा सरकार और हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में सूरजकुंड परिसर में 7 अक्तूबर तक आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला थीम के साथ द्वितीय सूरजकुंड दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला एक महत्वपूर्ण पहल बनकर उभरा है। सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा यह मेला न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी स्वदेशी और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को अपनाने का अवसर प्रदान कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला भारत की समृद्ध संस्कृतिक विरासत को संजोने, भारत की प्रगति और श्आत्मनिर्भर भारतश् की मुख्य कड़ी है।
शानदार मनोहारी प्रस्तुतियों ने मेले में लगाए चार चांद:
दीपावली मेला में विद्यार्थियों और लोक कलाकारों द्वारा मुख्य चौपाल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। रविवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदाबाद, जागृति पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सहित अन्य लोकगीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं बीन पार्टी सहित अन्य कलाकारों ने भी शानदार मनोहारी प्रस्तुतियां देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए मेले में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अधिकारी, स्टाफ सदस्य व दर्शकगण मौजूद रहे।