Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर कृष्णा नगर वाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमन गोयल ने शिरकत की और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर कृष्णा नगर की मुख्य सड़क पर लॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शुभारंभ भी किया गया, जो क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि केवल आदि कवि ही नहीं, बल्कि समाज सुधार, समानता और मानवीय मूल्यों के प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएं हमें सत्य, समर्पण और सेवा का मार्ग दिखाती हैं। आज के युग में भी उनके विचार हमें सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि किसी भी व्यक्ति का मूल्य उसके कर्मों और विचारों से होता है, न कि उसकी परिस्थितियों से। समाज को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समानता, भाईचारे और एकता के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
अमन गोयल ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित नागरिकों से आत्मीय संवाद भी किया स्थानीय समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के नेतृत्व में कृष्णा नगर की सड़कों, सीवरेज और अन्य आधारभूत सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर कमेटी के संस्थापक सुभाष चौटाला, गिरिराज प्रधान, करन सरवन, आरडब्ल्यूए प्रधान अखिलेश कुमार, तुलसी प्रधान, प्रेमपाल प्रधान, श्रीकांत झा, वीरेंद्र सक्सेना, सुनीता ठाकुर, सुमन, लक्ष्मी, सविता, रेखा चौहान, मनोज, रविंद्र, गोपाल, अरुण सहित पूरी आरडब्ल्यूए टीम और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महर्षि वाल्मीकि जी की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित नागरिकों ने भाजपा नेता श्री अमन गोयल का स्वागत किया और क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।