Faridabad NCR
पाली गांव में ग्रामीण शैक्षिक शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बीएसडब्ल्यू पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए गांव पाली में संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण शैक्षिक शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कुलगुरु प्रो.राजीव कुमार ने शिविर के सफल आयोजन के लिए मीडिया विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शिविर के समापन अवसर पर पर्यावरण प्रेमी डॉ.जगपाल मुख्य अतिथि और पाली गांव के सरपंच रघुवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में आयोजित शिविर के समापन कार्यक्रम के अवसर पर स्वागत भाषण में मीडिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह ने विद्यार्थियों को शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बधाई दी और उन्हें अपने अनुभवों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सामाजिक विकास में सोशल वर्क की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीण शैक्षिक शिविर को ग्रामीण परिवेश का अनुभव और सामुदायिक सहभागिता का सार्थक उदाहरण बताया।
मुख्य अतिथि डॉ.जगपाल ने विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश की पर्यावरणीय महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र कार्बन उत्सर्जन से निपटने में योगदान देते हैं और विद्यार्थियों से विशेष अवसरों पर पौधारोपण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने सात दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किए।
संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 की समावधि में पाली गांव के सरकारी स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें सोशल वर्क के विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव प्राप्त हुआ। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, रैली और गोष्ठी के माध्यम से जान जागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया। शिविर के अंतर्गत आयोजित विभिन्न मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं के 13 विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बीएसडब्ल्यू पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शिविर पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ तथा तत्पश्चात ग्राम पंचायत एवं अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया।